scriptफैसला: 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें | Lockdown extended till 3 May in Ashoknagar and Betul | Patrika News
बेतुल

फैसला: 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें

कुल आंकड़ा 5 हजार के पार, अप्रैल में 1 हजार 27 लोग कोराना की जंग हारे…

बेतुलApr 25, 2021 / 12:52 pm

Astha Awasthi

बैतूल। प्रदेश सहित जिले भर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी (coronavirus) को देखते हुए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने संपूर्ण बैतूल जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत प्रभावशील लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को आगामी 3 मई सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है । इस दौरान पूर्व में जारी आदेश में उल्लेखित शेष प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगे। साथ ही अशोकनगर में भी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

MUST READ: 6 घंटे तक AIIMS के गेट पर लेटे रहे ‘पापा’, गार्डों ने एक नहीं सुनी, मौत

 

lockdown_1.jpg

इधर, लॉक डाउन के चलते 17 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को जिले में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। हालांकि कोरोना सैंपलों की पेंडिंग रिपोर्ट 1797 बताई जाती हैं। जिससे आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में पुनः बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत भी होना बताई जा रही है। जिससे जिले में मौतों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है।

 

MUST READ: दुखों का पहाड़: अपनों की अस्थियां भी ठंडी नहीं कर पा रहे है परिजन

आठ दिन और कर्फ्यू के साये में गुजाना होंगे

कोरोना महामारी के तेजी से फैलने के कारण शहरवासियों को आठ दिन और कर्फ्यू के साये में गुजरना होंगे। यानी 3 मई की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के साये में रहना होगा। कलेक्टर ने यह आदेश आम जनता को संबोधित करते हुए जारी किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के साथ उल्लेखित विधि प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80uhs4

Hindi News / Betul / फैसला: 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें

ट्रेंडिंग वीडियो