बेतुल

बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र पर ताला, परेशान हो रहे अभिभावक

शाला त्यागी और पलायन करने वाले बच्चों के सामने पढ़ाई और रहने का संकट खड़ा हो गया है।

बेतुलJul 08, 2019 / 09:45 pm

ghanshyam rathor

The Child Residential Training Center located on the Civil Line is closed.


बैतूल। शाला त्यागी और पलायन करने वाले बच्चों के सामने पढ़ाई और रहने का संकट खड़ा हो गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित जिस बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र में बच्चों को रखकर पढ़ाई कराई जाती थी। इस केन्द्र में अभी तक ताला लटका हुआ है। जबकि स्कूल शुरू हो चुके हैं। कई बच्चों ने पिछली कक्षा उत्तीर्ण की है और वे आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। ऐसे पालक अपने बच्चों को लेकर सिविल लाइन स्थित इस केन्द्र पहुंच रहे हैं। पालकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वही अधिकारियों का कहना है कि केन्द्र संचालन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र से ही अनुमति नहीं मिली है।
प्रवेश के लिए भटक रहे पालक
सिविल लाइन बालक आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए पालक परेशान हो रहे हैं। वे अपने बच्चों को लेकर केन्द्र पहुंच रहे हैं,लेकिन केन्द्र के बंद होने से मायूस होना पड़ रहा है। पालकों का कहना है कि पिछले बैच में बच्चों ने केन्द्र पर रहकर पढ़ाई की है। बच्चे अगली कक्षा में चले गए हैं। केन्द्र बंद होने से अब बच्चे कहां पर अपनी पढ़ाई जारी रखे,इसकी समस्या खड़ी हो गई है। स्कूल २४ जनवरी से शुरू हो गए हैं। जुलाई माह का पहला सप्ताह भी बीत गया है। अभी तक बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र शुरू नहीं हो सका है। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। विशेष प्रशिक्षण केन्द्र में शाला त्यागी, पलायन करने और शिक्षा की मुख्यधारा से कटे बच्चों को रखा जाता है। ऐसे बच्चों को रखकर पढ़ाई करवाई जाती है,जिससे कि बच्चे पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ सके।
विशेष प्रशिक्षण केन्द्र में रहते हैं १०० बच्चे
बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र में १०० बच्चों को रखा जाता है। केन्द्र पर ही बच्चों के रहने और खाने के साथ पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है। केन्द्र पर रेमिडियल शिक्षक रखकर पढ़ाया जाता है। बच्चों को पढ़ाने के बाद उनकी दक्षता के अनुसार गांव में ही स्कूल में प्रवेश कराया जाता है।
इनका कहना
केन्द्र को संचालित करने के लिए अभी स्वीकृति नहीं मिली है। केन्द्र में शाला त्यागी बच्चों को रखा जाता है। ऐसे बच्चों की संख्या आ जाएगी,तब तक यह स्वीकृति भी मिल जाएगी।
आईडी बोड़खे,डीपीसी बैतूल।

Hindi News / Betul / बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र पर ताला, परेशान हो रहे अभिभावक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.