scriptखेड़ी का गंगा कुंड जहां गंगा और शिव का है अनूठा संगम | Khedi's Ganga Kund where Ganga and Shiva have a unique confluence | Patrika News
बेतुल

खेड़ी का गंगा कुंड जहां गंगा और शिव का है अनूठा संगम

ऐतिहासिक गंगा कुंड बना अस्था का केंद्र

बेतुलJul 23, 2020 / 12:14 pm

yashwant janoriya

ऐतिहासिक गंगा कुंड बना अस्था का केंद्र

ऐतिहासिक गंगा कुंड बना अस्था का केंद्र

खेड़ीसावली/बैतूल. जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में ऐतिहासिक गंगा कुंड भगवान शिव और पुण्य दायिनी मां गंगा के संयुक्त रूप से पूजन और वंदन करने का एकमात्र स्थल है। स्वर्णरंग सुसज्जित शिवालय और गंगा कुंड लोगों की आस्था का केंद्र है।
गंगा कुंड और शिव मंदिर का नामकरण मप्र के पूर्व राज्यपाल पट्टाभिसीतारमैया के पारिवारिक सदस्यों के नाम से ही किया गया है। जानकारों के अनुसार एक समय राज्यपाल सीतारमैया पारिवारिक सदस्यों के साथ परतवाड़ा मार्ग से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे, तभी खेड़ी के कुछ युवकों को हाथ में गेती-फावड़े के साथ उन्होंने एक गड्ढा खुदाई करते देखा। वे इस स्थल पर गए और पानी के लिए झिरिया खुदाई कर रहे लोगों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि वे नागा दादा के बताए अनुसार गंगा झिरिया बना रहे हैं। गांव में पानी की समस्या विकराल है। तभी राज्यपाल ने निर्देशित किया कि इसे गंगा कुंड के नाम से विकसित किया जाए। साथ ही कुंड के समीप एक तरणताल और शिव मंदिर का भी निर्माण हो।
लोगों की आस्था का केंद्र : झरने के विषय में बताया जाता है ताप्ती घाट पर निवासरत ब्रह्मलीन तपस्वी संत त्रिवेणी नागा दादा ने अपने चिमटे से लक्षय कर यहां जल उत्पन्न किया और ग्रामीण उसे ही बना रहे थे। गंगा कुंड तरणताल और शिव मंदिर निर्माण के बाद जब वे दोबारा यहां आए तो उसी समय उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर की जर्जर अवस्था हो चली थी। ऐसे में ग्राम के जीतेन्द्र राठौर, नानुसिंह ठाकुर द्वारा मंदिर का कायाकल्प कर स्वर्ण रंग से पुताई कर भोलेनाथ की प्रतिमा को सजाया गया। वहीं ग्राम की समाजसेवी संस्था ने जीर्ण-शीर्ण कुंड का जीर्णोद्धार किया जो अब श्रावण मास में शिव अर्चना के लिए मशहूर हो गया है। यह शिवा गंगा कुंड कहलाता है।

जंगली पीर बाबा कमेटी का किया गठन
आठनेर. आठनेर जामठी स्थित प्रसिद्ध जंगली पीरबाबा दरगाह कमेटी का पुर्नगठन किया है। इसमें अलताफ पठान को अध्यक्ष और राजेश राठौर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। पुरानी कमेटी के अध्यक्ष शेख इलियास बाबा ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी है। संजय जितपुरे, नासिर हुसैन, रूपेश डोंगरे, विनोद योगी, वाशिम वीरानी, शरद डोंगरे, दीपक वानखेड़े, अंसार शाह, सुनील भोपले, आकाश अम्बोरे ने भी नए पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Hindi News / Betul / खेड़ी का गंगा कुंड जहां गंगा और शिव का है अनूठा संगम

ट्रेंडिंग वीडियो