जंगली पीर बाबा कमेटी का किया गठन
आठनेर. आठनेर जामठी स्थित प्रसिद्ध जंगली पीरबाबा दरगाह कमेटी का पुर्नगठन किया है। इसमें अलताफ पठान को अध्यक्ष और राजेश राठौर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। पुरानी कमेटी के अध्यक्ष शेख इलियास बाबा ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी है। संजय जितपुरे, नासिर हुसैन, रूपेश डोंगरे, विनोद योगी, वाशिम वीरानी, शरद डोंगरे, दीपक वानखेड़े, अंसार शाह, सुनील भोपले, आकाश अम्बोरे ने भी नए पदाधिकारियों को बधाई दी है।