scriptबॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये IPS अफसर, विरासत में मिली अभिनय कला | ips officer simala prasad became betul sp | Patrika News
बेतुल

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये IPS अफसर, विरासत में मिली अभिनय कला

जानिए कौन है ये IPS अफसर…

बेतुलJun 25, 2020 / 11:51 am

Astha Awasthi

photo6314047017332091287.jpg

ips officer simala prasad

बैतूल। बीते दिनों पहले मध्य प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए तो उनमें एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो नाम है IPS सीमाला प्रसाद। दबंग आईपीएस अफसर फिल्मों में अक्सर आपने देखे होंगे, लेकिन एक ऐसी भी अफसर हैं जो आईपीएस होने के साथ ही एक अभिनेत्री भी हैं। उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी उनकी अलग शख्सियत बयां करता है।
बैतूल आईपीएस सिमाला प्रसाद ने फिल्म आलिफ में डायरेक्टर जैगाम इमाम और अली की बहन शम्मी का रोल निभाया है। यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। बहुत दिनों से मुख्यालय में तैनात आईपीएस सिमाला प्रसाद को फिर से बैतूल का एसपी बनाया गया है।
आपको बता दें कि सीमाला प्रसाद 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। इससे पहले वह एमपी पीएससी में चयनित होकर डीएसपी भी बनीं लेकिन उन्हें कुछ अलग हटकर करना पसंद था, इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और 2011 बैच की आईपीएस अफसर बनीं।
विरासत में मिली अभिनय की कला

आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी सीमाला को प्रशासनिक अनुभव विरासत में मिला है। साथ ही अभिनय की कला भी उनको अपने घर से ही मिली है। स्कूल में डांस और एक्टिंग में भाग लेते-लेते कब वह सिविल सर्विस में चली गईं, इसका पता ही नहीं चला।
IPS के लिए हो गया चयन

सीमाला पहली परीक्षा में ही पीएससी में वो सिलेक्‍ट हो गई और उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई। सीमाला को सबसे पहले रतलाम में सीएसपी बनाया गया लेकिन उसके बाद भी वे अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में जुटी रहीं और साल 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया।

Hindi News / Betul / बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये IPS अफसर, विरासत में मिली अभिनय कला

ट्रेंडिंग वीडियो