बेतुल

ग्राम सभा का आदेश, कलेक्टर पर लगाया 25 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला, जिला प्रशासन को दिए मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने के आदेश…

बेतुलJul 08, 2021 / 06:59 pm

Shailendra Sharma

बैतूल. बैतूल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो संभवत प्रदेश का ऐसा पहला मामला है जिसमें किसी ग्राम सभा ने जिला प्रशासन पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। मामला पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एक आदिवासी का है जिसकी पत्नी को 25 लाख रुपए क्षतिपूर्ति देने के आदेश आदिवासी गांव की पारंपरिक ग्राम सभा ने बैतूल जिले के कलेक्टर को दिए हैं। ग्राम सभा ने आदेश और प्रस्ताव जिला कलेक्टर, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सत्र न्यायालय बैतूल को भेजा है। जिससे प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

 

ये भी पढ़ें- महिला की लाश के पास पहुंचते ही मां-मां पुकारने लगा लावारिस मासूम, सुलझी हत्या की गुत्थी

ये है पूरा मामला
दरअसल बैतूल जिले के महिला चिचोली थाने से जुड़ा हुआ है। एक महिला ने जिले के एसपी को दिए गए पत्र में बताया था कि जनवरी 2021 में चिचोली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसके पति को थाने पर बुलाया था जहां उसे आरोपी बनाने के लिए प्रताड़ित किया गया। पुलिस की ओर से जबरन आरोपी बनाए जाने से पति सियाराम इस कदर डर गया कि उसने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी संगीता ने पारंपरिक ग्राम सभा सेहरा विकासखंड शाहपुर में आवेदन प्रस्तुत किया। इस मामले में सुनवाई करते हुए पारंपरिक ग्रामसभा ने मध्यप्रदेश राज्य की रूढ़ि जन संहिता 1992 अनुसूचित जनजाति का पालन कर पीड़ित महिला की वर्तमान दशा व समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन बैतूल को 25 लाख रुपए क्षतिपूर्ति फरियादी महिला को देने का आदेश दिया है। ग्राम सभा ने इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सत्र न्यायालय बैतूल को भी प्रेषित की है।

 

ये भी पढ़ें- अस्पताल की पार्किंग में दर्द से तड़पता रहा बुजुर्ग, नहीं ली सुध

betul_1.jpg

ग्राम सभा में सुनवाई के दौरान दिखाया वीडियो
बताया गया है कि मृतक की पत्नी संगीता ने ग्राम सभा की बैठक के दौरान मौखिक रूप से अपने पति मृतक सियाराम पर थाना चिचोली ग्रह में की गई प्रताड़ना के बारे में बताया और एक वीडियो भी ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही मृतक सियाराम की मृत्यु किन कारणों से हुई उससे संबंधित दस्तावेज भी दिखाए। ग्राम सभा ने ये भी कहा है कि मृतक सियाराम की पत्नी संगीता ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की। थाना चिचोली में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न करते हुए पुलिस विभाग के कर्मचारियों को बचाते हुए आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित महिला की वर्तमान दशा को देखते हुए ग्राम सभा ने जिला प्रशासन को संगीता को 25 लाख रुपए क्षति पूर्ति देने के आदेश दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें- खुलासा : बेटी के मोबाइल पर बात करते रहने से पिता को था शक, मार दी गोली

 

प्रदेश के सीएस के बेटे हैं बैतूल कलेक्टर
कलेक्टर के खिलाफ जुर्माना लगाए जाने का ये मामला हैरान कर देने वाला है। संभवत ये पहला मामला है जब प्रदेश में किसी ग्राम सभा ने जिला प्रशासन पर इस तरह का जुर्माना लगाया है। बता दें कि बैतूल जिले के वर्तमान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस हैं जो कि प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे हैं ऐसे में ये मामला सरकार तक भी पहुंच चुका है।

देखें वीडियो- ट्रक ने मारी कार को टक्कर तो दूल्हे ‘राजा’ ने जमकर की मारपीट

Hindi News / Betul / ग्राम सभा का आदेश, कलेक्टर पर लगाया 25 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.