मामले को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती का कहना है कि, शाम करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि, दो युवकों के शव बरबटपुर स्टेशन के पास माचना नदी के रेलवे पुल पर पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। रविवार को दोनों युवकों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों में से एक की पहचान मुनील मर्सकोले (19) है, जबकि दूसरे की पहचान मुकेश मंगल (21) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- ये क्या? शनिदेव को लाना था यमराज को उठा लाई पुलिस, बन गई किरकिरी की वजह
दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक
पुलिस जांच में पता चला कि, शनिवार शाम को दोनों दोस्त बरबटपुर पुल गए थे। पुल के नीचे उन्होंने बाइक खड़ी की और पुल पर जाकर फोटोग्राफी करने लगे। उनके पास मोबाइल फोन के साथ-साथ कैमरा भी था। यहां दोनों मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी में इतने मशगूल हो गए कि, उन्हें ये अहसास तक नहीं हुआ कि, जिस ट्रेक पर वो फोटोशूट कर रहे थे उसी पर ट्रेन आ रही है। इसी दौरान दोनों वहां से गुजरी दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आए मुनील का सिर धड़ से अलग होकर पुल से नीचे गिरा, जबकि मुकेश का शरीर ट्रेन की चपेट में पुल से बाहर जा गिरा।
यह भी पढ़ें- अब उजड़े जंगलों में की जाएगी ये खास खेती, किसान होंगे मालामाल
शादी में जाने का कहकर निकले थे
मुनील के माता-पिता नहीं हैं। वो अपने मामा के पास रहता था। उसके पास कैमरा भी था। जिसकी मदद से वो शादी, बर्थडे और अन्य इवेंट्स में फोटोग्राफी किया करता था। जबकि, मुकेश बगडोना काॅलेज से BSc नर्सिंग कर रहा था। दोनों घर से कोटमी में शादी में जाने का कहकर घर से निकले थे।
यह भी पढ़ें- कचरे के ढेर में मिला 17 साल की लड़की का बुरी तरह जला शव, रात को अचानक हो गई थी गायब
GRP ने एक जगह से भगाया तो फोटोग्राफी के लिए दूसरे स्थान पहुंच गए
GRP पुलिस का कहना है कि शाम को दोनों युवक बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी कर रहे थे। इस दौरान GRP जवानों ने उन्हें डांटकर उन्हें भगा दिया था। लेकिन, वहां से वो दोनों माचना नदी के पुल पर पहुंच गए, जहां उनके साथ ये हादसा हुआ।
लोको पायलट ने रोते हुए दी सूचना
रेलवे सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने घटना की सूचना रोते हुए अगले स्टेशन मगरडोह पर दी। जिस समय लोको पायलट संजय कुमार और सहायक मनीष यह सूचना दे रहे थे। उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया। ट्रेन को कंट्रोल करने की कोशिश भी की, लेकिन फिर भी हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों में से किसी ने भी ट्रेन की आवज नहीं सुनी।
चैनल गेट में सिर डालते ही फंस गई युवक की गर्दन, देखें वीडियो