यह भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी से मुकाबले के लिये CM शिवराज ने बनाई खास योजना
365 हैक्टेयर में की थी बोवनी
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 365 हैक्टेयर में मूंग की बोवनी की थी। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसानों को 67 क्विंटल बीज बांटा था। 40 से 50 दिन पूर्ण होने के बाद भी इस मूंग की फसल में किसी प्रकार के फली व फल नहीं लगे हैं। ब्लॉक के जुआड़ी, हीरावाड़ी, कोयलारी, छूरी, कुही, रानीपुर अनकावाड़ी, पांढरा में मूंग की फसल में पीला मोजेक रोग देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः कलेक्टर, सीएम से मांगी थी मदद, सोनू सूद भी आगे आए, पिता को नहीं बचा पाई बेटी
फसलों को लगा पीला रोग
उपसंचालक बैतूल और वैज्ञानिकों ने घोड़ाडोंगरी व शाहपुर में निरीक्षण किया है। वैज्ञानिक द्वारा फसल में पीला मोजेक रोग बताया है। कलेक्टर एवं शासन स्तर की बात है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।
-एनएस सरिया, कृषि विस्तार अधिकारी घोड़ाडोंगरी।