ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल से दक्षिण एक्सप्रेस करीब 12.50 बजे घोड़ाडोंगरी के लिए रवाना हुई थी। धाराखोह से होकर जब ट्रेन घोड़ाडोंगरी पहुंचने ही वाली थी इस दौरान चालक का ध्यान अचानक ईंजन के निचले हिस्से में लगी आग की ओर गया। चालक और सहचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घोड़ाडोंगरी के रेलवे गेट के पास ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया और ट्रेन में मौजूद अग्निसमन यंत्र का उपयोग कर आनन-फानन में आग बुझाने के प्रयास किए। यह तो शुक्र है कि उस समय आग ने बड़ा रूप धारण नहीं किया, यही वजह है कि ट्रेन में मौजूद छोटे अग्नि सामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास रूकी थी, ट्रेन के करीब 15 मिनट तक खड़े रहने के कारण बरेठा और और घोड़ाडोंगरी मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार भी लग गई।
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह जींस-टी शर्ट पहनकर थानों की चैकिंग पर पहुंचे एसपी, खर्राटे लगाते मिले थानेदार-संतरी
दूसरा इंजन लगाकर रवाना हुई ट्रेन
घोड़ाडोंगरी पहुंचने के पहले ट्रेन में अचानक आग लगने और रेलवे गेट के पास ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया था। हालांकि ट्रेन के चालक और सहचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दोनों ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को धीमी गति से जैसे-तैसे घोड़ाडोंगरी स्टेशन तक पहुंचाया जहां स्टेशन प्रबंधक को जानकारी दी गई। इसके बाद इंजन को ट्रेन से हटाया गया। धाराखोह से दूसरा इंजन बुलाने के करीब 1 घंटे बाद ट्रेन को इटारसी स्टेशन के लिए रवाना किया गया। 1 घंटे तक ट्रेन के रूकने से यात्रियों में भी हड़कम्प मच गया था। हालांकि जब उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई तब उनकी जान में जान आई।
देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा