scriptहादसे का शिकार होते-होते बची दक्षिण एक्सप्रेस, इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप | Dakshin Express Got saved from Accident fire in tyre | Patrika News
बेतुल

हादसे का शिकार होते-होते बची दक्षिण एक्सप्रेस, इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप

इंजन के मोटर में तकनीकी खराबी आने से चक्के के ऊपरी हिस्से में लगी आग…ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

बेतुलSep 16, 2021 / 06:10 pm

Shailendra Sharma

photo_2021-09-16_18-08-00.jpg

बैतूल/घोड़ाडोंगरी. हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस गुरूवार दोपहर को बैतूल के घोड़ाडोंगरी स्टेशन के पास हादसे का शिकार होते-होते बची। इंजन के मोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण चक्के के ऊपरी हिस्से में तेज आग लग गई जिससे ट्रेन में धुंआ उठने लगा। आग और धुंआ देख ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घोड़ाडोंगरी पहुंचने के पहले ही रेलवे गेट के पास इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया। जिसके बाद धीमी गति से ट्रेन घोड़ाडोंगरी स्टेशन लाई गई। जहां दूसरा इंजन बुलाकर करीब एक घंटे बाद ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया।

 

ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल से दक्षिण एक्सप्रेस करीब 12.50 बजे घोड़ाडोंगरी के लिए रवाना हुई थी। धाराखोह से होकर जब ट्रेन घोड़ाडोंगरी पहुंचने ही वाली थी इस दौरान चालक का ध्यान अचानक ईंजन के निचले हिस्से में लगी आग की ओर गया। चालक और सहचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घोड़ाडोंगरी के रेलवे गेट के पास ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया और ट्रेन में मौजूद अग्निसमन यंत्र का उपयोग कर आनन-फानन में आग बुझाने के प्रयास किए। यह तो शुक्र है कि उस समय आग ने बड़ा रूप धारण नहीं किया, यही वजह है कि ट्रेन में मौजूद छोटे अग्नि सामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास रूकी थी, ट्रेन के करीब 15 मिनट तक खड़े रहने के कारण बरेठा और और घोड़ाडोंगरी मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार भी लग गई।

 

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह जींस-टी शर्ट पहनकर थानों की चैकिंग पर पहुंचे एसपी, खर्राटे लगाते मिले थानेदार-संतरी

 

दूसरा इंजन लगाकर रवाना हुई ट्रेन
घोड़ाडोंगरी पहुंचने के पहले ट्रेन में अचानक आग लगने और रेलवे गेट के पास ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया था। हालांकि ट्रेन के चालक और सहचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दोनों ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को धीमी गति से जैसे-तैसे घोड़ाडोंगरी स्टेशन तक पहुंचाया जहां स्टेशन प्रबंधक को जानकारी दी गई। इसके बाद इंजन को ट्रेन से हटाया गया। धाराखोह से दूसरा इंजन बुलाने के करीब 1 घंटे बाद ट्रेन को इटारसी स्टेशन के लिए रवाना किया गया। 1 घंटे तक ट्रेन के रूकने से यात्रियों में भी हड़कम्प मच गया था। हालांकि जब उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई तब उनकी जान में जान आई।

देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा

https://youtu.be/M4-YVP6nWRg

Hindi News / Betul / हादसे का शिकार होते-होते बची दक्षिण एक्सप्रेस, इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो