बैतूल रेलवे स्टेशन पर 13 साल काम करने वाली महिला कुली दुर्गा बोरकर की शादी में भले ही दूसरी महंगी शादियों की तरह चमक धमक और ढोल ढमाका न हुआ हो लेकिन ये शादी फिर भी काफी अनोखी है। दुर्गा की शादी में बैतूल रेलवे स्टेशन के स्टाफ की सहायता से हो रही है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में ही दुर्गा की हल्दी और मेहंदी की रस्म निभाई गई। इस दौरान स्टेशन पर काम करने वाले रेलवे का स्टाफ और उनका परिवार इसमें शामिल हुआ।
देखें वीडियो-
महिला कुली दुर्गा की शादी में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके भी मेहमान बने और स्टेशन पर हुई दुर्गा की मेहंदी व हल्दी की रस्म में शामिल होकर उसे आशीर्वाद दिया। इस दौरान सांसद उइके ने कहा कि ऐसी बेटियां हमारे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। यह दायित्व के साथ-साथ काम भी कर रही है। दुर्गा महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है। बता दें कि 29 फरवरी यानी आज दुर्गा की शादी हो रही है।
REEL बनाने के लिए मासूम बेटे को बनाया खिलौना, जोखिम में डाल दी जान, देखें वीडियो
दुर्गा की जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दुर्गा के पिता मुन्नालाल बोरकर स्टेशन पर कुली का काम करते थे। लेकिन बीमारी के कारण उनका चलना फिरना बंद हो गया। मुन्नालाल की सिर्फ तीन बेटियां हैं जिनमें से दुर्गा ने फिर परिवार की जिम्मेदारी उठाई और खुद कुली का काम करने का फैसला लिया। करीब दो साल की मेहनत के बाद दुर्गा को 2011 में पिता का बिल्ला मिला और तब से दुर्गा कुली का काम कर परिवार चला रही है।
Karan Singh Grover: फाइटर फेम एक्टर करण सिंह ग्रोवर पहुंचे महाकाल, फिल्म के लिए मांगी मन्नत
दुर्गा का स्वभाव काफी अच्छा है इसके कारण कई रेलकर्मी उसके अच्छे दोस्त हैं। दुर्गा की गहरी दोस्ती आरपीएफ कॉन्स्टेबल फराह खान से है जिससे दुर्गा अपनी हर बात शेयर करती थी। एक दिन फराह ने दुर्गा की शादी की बात एएसआई दीपक देशमुख से की। उन्होंने आठनेर के जामठी गांव में रहने वाले अपने दोस्त सुरेश भूमरकर से दुर्गा से शादी को लेकर बात की। किसान सुरेश ने शादी के लिए हां कर दी और अब 29 फरवरी को दोनों की शादी हो रही है। इस शादी का खर्च भी आरपीएफ स्टाफ उठा रहा है।देखें वीडियो-