बेतुल

Flood In MP: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे भाई-बहन और भांजी बाढ़ में बह गए

flood in mp: बैतूल में पुल पर बह रही नदी पार करते हुए हुई घटना…।

बेतुलAug 12, 2022 / 10:42 am

Manish Gite

बैतूल/आमला. रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी बहन और भांजी को लेकर घर आ रहा युवक मोटरसाइकिल सहित बुधवार शाम को नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह 11 बजे मां-बेटी के शव को निकाल लिया। वहीं युवक का शव अभी तक नहीं मिला है।

घटना बोरदेही थाना क्षेत्र में खरपड़ा नदी पर बुधवार शाम को हुई। रपटे पर बाढ़ के दौरान युवक ने मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास किया और बह गया। रक्षाबंधन के दिन हुई घटना से परिवार में मातम छा गया।

बोरदेही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि रपटे पर बाढ़ के दौरान मोटरसाइकिल निकालते समय ग्राम बिछ़ुआ निवासी राजेन्द्र उसकी बहन संध्या और डेढ़ वर्षीय भांजी लावण्या बह गए थे। बुधवार शाम को पांच बजे के लगभग घटना हुई। जिस समय राजेन्द्र बाइक निकाल रहा था, वहां खड़े लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया।

 

राजेन्द्र से कहा कि महिला और बच्ची को उतार दो,हम इन्हें पार करा देंगे। इसके बाद भी राजेन्द्र नहीं माना और मोटरसाइकिल रपटे पर डाल दी। राजेन्द्र मोटरसाइकिल लेकर किनारे के पास तक पहुंच गया। यहां मोटरसाइकिल बंद हो गई। राजेन्द्र ने किक से बाइक शुरु करने का प्रयास किया। इस दौरान अधिक बहाव के चलते वह बाइक सहित बह गया। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बचा नहीं सके। बुधवार रात में भी तीनों को तलाशने का प्रयास किया। बाढ़ अधिक होने से नहीं मिल सके।

 

3 किमी दूर मिला लावण्या का शव

थाना प्रभारी मर्सकोले ने बताया कि गुुरुवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से तीनों को तलाशने रेस्क्यू शुरु किया। घटना स्थल से लगभग तीन किमी दूर लावण्या का शव झाड़ियों के मिला है। यही से लगभग एक किमी दूर मां संध्या का शव मिला है। भाई राजेन्द्र अभी तक नहीं मिल सका है। एसडीआरएफ की टीम राजेन्द्र की तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ेंः

तीन दिन का इंतजार बाकी, मध्यप्रदेश में आने वाले हैं अफ्रीका के चीते

Hindi News / Betul / Flood In MP: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे भाई-बहन और भांजी बाढ़ में बह गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.