बेतुल

बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में बताई वजह, मचा हड़कंप

BJP leader commits suicide by shooting himself in Betul बैतूल में बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारी

बेतुलOct 07, 2024 / 06:28 pm

deepak deewan

BJP leader commits suicide by shooting himself in Betul

मध्यप्रदेश के बैतूल में बीजेपी नेता ने आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उन्होंने सिर पर गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई। बीजेपी नेता की लाश उनके बेड रूम में मिली। पाथाखेड़ा के बगड़ोना के बीजेपी नेता रवि देशमुख की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के वक्त वे घर पर अकेले थे। रवि देखमुख बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष थे। बीजेपी नेता ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा है और पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है। बीजेपी नेता की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने से शहर में हड़कंप सा मचा है। करीब एक माह पहले रवि के दोस्त अनिल ने भी आत्महत्या कर ली थी और इस केस को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
40 साल के रवि देशमुख की बगडोना में ही कंप्यूटर शॉप है। वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बहुत सक्रिय रहते थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर है। उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि रवि देशमुख की सिर में गोली लगने से मौत हुई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
एसडीओपी रोशन जैन के अनुसार रवि के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसके आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। रवि देशमुख की आत्महत्या को पाथाखेड़ा में बीसी चलाने वाले उनके दोस्त अनिल खबसे की पिछले माह की आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। अनिल ने अपने सुसाइड नोट में कई रसूखदार लोगों के नाम लिखे थे। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
रवि देशमुख के परिवार में पत्नी किरण और 13 साल का बेटा तन्मय है। उनके पिता भी साथ ही रहते थे। बिल्डिंग में उनके बड़े भाई का परिवार भी रहता है। सोमवार सुबह जब वारदात हुई तब रवि देशमुख घर में अकेले थे। उनकी पत्नी मंदिर गई थी वहीं बेटा स्कूल जाने के लिए निकल चुका था।
बताया जा रहा है कि बेटा अपना टिफिन भूल गया था। वह घर लौटा तो बेडरूम में रवि देशमुख लहूलुहान पड़े थे। बेटे ने तुरंत ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बड़े पापा को बुलाया लेकिन तब तक रवि देशमुख की मौत हो चुकी थी। उनका एक छोटा भाई इंदौर में रहता है। रवि देशमुख के पिता भी फिलहाल इंदौर में ही हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी के आईएएस ऑफिसर से मांग लिया इस्तीफा, प्रशासन में मच गया हड़कंप

पुलिस जब घर पहुंची तो बीजेपी नेता रवि देशमुख के सिर से खून बह रहा था जबकि पास में ही एक पिस्टल पड़ी हुई थी। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने घटना की तस्दीक करने और जांच के लिए नर्मदापुरम से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलवाई। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने अनुमान जताया है कि रवि देशमुख ने बेड पर बेठकर गोली चलाई। गोली उनके सिर को भेदते हुए बेडरूम से बाहर जा गिरी।

Hindi News / Betul / बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में बताई वजह, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.