पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार रात 9 बजे बजे प्रस्थान करेगी। बैतूल स्टेशन शनिवार सुबह 9.08 बजे आकर प्रस्थान 9.10 बजे करेगी। ट्रेन गोरखपुर रविवार सुबह 6.35 पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 07076 गोरखपुर से प्रति रविवार सुबह 8.30 पर प्रस्थान कर बैतूल सोमवार सुबह 3.13 पर पहुंचकर 3.15 पर प्रस्थान होगा। ट्रेन हैदराबाद शाम को 5.25 पर पहुंचेगी।