जानकारी के मुताबिक हादसा भरकाबाड़ी जोड़ पर शनिवार देर रात 12 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बैतूल से करीब 13 किमी दूर चुरनी गांव का रघुनाथ पिता मुरत सरियाम (35) कृष्णा पिता चन्द्र किशोर धुर्वे (20) और विजय पिता मन्नू परपाची (35) निवासी चिचढाना बैतूल आठनेर सड़क मार्ग से लौट रहे थे। तभी भरका वाडी जोड़ के पास तीनों की बाइक और आयशर ट्रक की टक्कर हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बैतूल बाजार पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर हादसे में घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों युवकों के शव मर्चुरी में रखवा दिए गए। आज रविवार को उनके परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पीएम की कार्रवाई शुरू की।