बेतुल

एमपी जन्मा जलपरी जैसा बच्चा , देखते ही उड़े डॉक्टरों के होश

mermaid baby: बैतूल में 19 साल की महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जिसके दोनों पैर किसी जलपरी (Mermaid) तरह आपस में जुड़े हुए थे।

बेतुलDec 15, 2024 / 03:42 pm

Akash Dewani

mermaid baby: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसे अद्भुत बच्चे ने जन्म लिया है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। 19 साल की महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया। जिसका निचला भाग किसी जलपरी (Mermaid) जैसे आपस में चिपका हुआ था। बच्चे को देख अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्स हैरान रह गए। हालांकि, यह दुर्लभ मरमेड बेबी 10 घंटों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करता रहा, लेकिन अंततः इलाज के दौरान ही उसने अपना दम तोड़ दिया।

बच्चे के जेंडर का नहीं चल सका पता

बच्चे की देखभाल करने वाली नर्स ने बताया कि भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे के दोनों पैर किसी मरमेड की तरह आपस में चिपके हुए थे। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के डॉक्टर्स ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, क्योंकि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। जिला अस्पताल में जब बच्चे की जांच की गई तब डॉक्टर्स को पता चला कि ये एक कन्जवाइन बेबी (conjugated baby) है जो मेजर कंजेनाइटल माल फॉर्मेशन (major congenital malformation) जैसी दुर्लभ स्थिति का शिकार है। इस अजीबोगरीब स्थिति के कारण बच्चे के निचले अंग आपस में मिल चुके है। जिससे बच्चे का जेंडर भी पता नहीं लगाया जा सका।
यह भी पढ़े – एमपी के लिए 1.87 लाख से ज्यादा पीएम आवास मंजूर, देखें किन जिलों को कितने मिले

एक लाख बच्चों में 1 होता है ऐसा बच्चा

यही नहीं, जांच में यह भी पाया कि इस दुर्लभ बच्चे के हार्ट और फेफड़ों में भी कई दिक्कतें है जिसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बहरहाल, डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद वह बच न सका। 10 घंटे तक संघर्ष करने के बाद नवजात ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि यह एक ऐसी दुर्लभ स्थिति है। जो 1 लाख बच्चों में सिर्फ एक बच्चे को होती है। बच्चे की मां अभी जिला अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत अभी स्थिर है।

Hindi News / Betul / एमपी जन्मा जलपरी जैसा बच्चा , देखते ही उड़े डॉक्टरों के होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.