बेतुल

16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, ‘साहब- मैं जिंदा हूं’

अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अधिकारियों के सामने पहुंचा और बोला कि, साहब ‘अभी मैं जिंदा हूं’ जब अधिकारियों ने उनसे ऐसा कहने की वजह जानी भ्रष्ट सिस्टम की पोल खुल गई।

बेतुलJan 20, 2022 / 11:12 pm

Faiz

16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, ‘साहब- मैं जिंदा हूं’

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अधिकारियों के सामने पहुंचा और बोला कि, साहब ‘अभी मैं जिंदा हूं’ जब अधिकारियों ने उनसे ऐसा कहने की वजह जानी भ्रष्ट सिस्टम की पोल खुल गई। पड़ताल में सामने आया कि, बुजुर्ग के रिश्तेदारों ने राजस्व विभाग के अफसरों से सांठगांठ कर 16 साल पहले राजस्व के रिकॉर्ड में बुजुर्ग को मरा हुआ घोषित कर उनकी जमीन हड़प ली। अब पिछले चार वर्षों से बुजुर्ग इंसाफ के लिए भटक रहा है।


आपको बता दें कि, 70 वर्षीय बुजुर्ग तिलक चंद धाकड़ बैतूल जिले की मुलताई तहसील के अंतर्गत आने वाले ताइखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। वे अभी जीवित हैं और दूसरों के खेत में मेहनत-मजदूरी करके गुजर-बसर करते हैं। तिलक चंद हकीकत में तो जीवित हैं, लेकिन सरकारी हिसाब से 16 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। उनके रिश्तेदारों ने उन्हें ऐसा धोखा दिया जिसकी सजा वो आज तक भुगत रहे हैं। दरअसल, रिश्तेदारों की तिलक की 8 एकड़ जमीन पर नजर थी। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ करके बुजुर्ग के मृत होन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिये और उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बुजुर्ग की जमीन हड़प ली।

 

यह भी पढ़ें- घर छोड़कर नहीं जाएंगे सुराणा गांव के लोग, मकान और दुकान पर ‘बिकाऊ है’ भी मिटाया, जानिए वजह


4 साल पहले लगी जानकारी

पीड़ित तिलक चंद के अनुसार उन्हें चार साल पहले ही पता चला था कि, कागजों पर वो मर चुके हैं। तब से अबतक वो और उनका बेटा विजय इंसाफ की तलाश में दर दर भटक रहे हैं। बेटे विजय कुमार धाकड़ का कहना है कि, पिछले चार साल से हम लोग तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन, हर बार उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है। हर बार अधिकारी मुख्यालय से तहसील और तहसील से मुख्यालय को उनका केस थमा देते हैं।

 

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video

Hindi News / Betul / 16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, ‘साहब- मैं जिंदा हूं’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.