script400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, 18 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरशन जारी, देखें अपडेट | 7 year old innocent fell in borewell rescue operation continue | Patrika News
बेतुल

400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, 18 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरशन जारी, देखें अपडेट

-तनमय को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी-18 घंटे से जारी है बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने का रेस्क्यू-प्रशासन, पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद-रात भार जारी रहा बचाव कार्य

बेतुलDec 07, 2022 / 11:20 am

Faiz

News

400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, 18 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरशन जारी, देखें अपडेट

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर के ग्राम मांडवी के एक 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय मासूम तन्मय साहू को बचाने के लिए बोरवेल के नजदीक ही बीते 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन की जद्दोजहद लगातार जारी है। इस बीच कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी मीडिया से चर्चा कर ऑपरेशन से जुड़ा अपडेट दिया है।

कलेक्टर अमनबीर ने बताया कि, तन्मय वर्तमान में 35 से 40 फीट नीचे फंसा है। उन्होंने बताया कि, शुरू में वर्टिकल लिफ्टिंग (खींचकर निकालने) की कोशिश की गई थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। इसके चलते रैंप बना कर ही उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए दोनों ओर से खुदाई की जा रही है। पथरीली जमीन होने से थोड़ी परेशानी हो रही। हालांकि, ऑपरेशन को सफल बनाने सभी इंतजाम मौके पर कर लिए गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g4iau

आठनेर विकासखंड के ग्राम मांडवी में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए पिछले 18 घंटों से प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिल सकी है। बोरवेल के पास खुदाई का काम मशीनों से कल शाम से लगातार चल रहा है। अभी तक 40 फीट के आसपास खुदाई हो चुकी है। प्रशासनिक अमला भी रात भर से डटा हुआ है।

Hindi News / Betul / 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, 18 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरशन जारी, देखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो