बताया जा रहा है कि, सड़क हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभातपट्टन की ओर से एक निजी कंपनी की बस मुलताई आ रही थी। इसी दौरान वरुड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस और ट्रक के एक दूसरे से टकराने के बाद दोनों वाहन पलट गए।
पढ़ें ये खास खबर- कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर एक हफ्ते में बन गई थी अवैध बस्ती, प्रशासन ने की जमींदोज
ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। हालांकि, एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंच पाई। इसी के चलते आसपास मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और निजी गाड़ियों से उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। प्रत्य़क्षदर्शियों के अनुसार, घटना में 13 से अधिक यात्री घायल हैं, अस्पताल में जिनका इलाज किया जा रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- वैक्सीनेशन टीम से महिला बोली- ‘राशन मिले या न मिले, सरकार चाहे काम न दे, पर टीका न लगवाएंगे’
हादसे में इन लोगों ने गवाई जान
हादसे में छाया पाटिल और भीमराव निवासी नरखेड़, सुनील पिपरदे निवासी वंडली और शेख रशीद (ड्राइवर) निवासी मुलताई की मौत हो गई है। हालांकि, एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल 10 लोगों को रेफर किया गया है।