घटना आग की तरह इलाके में फैल गई, आसपास के लोग अजगर को देखने के लिये संबंधित घर के बाहर आकर खड़े हो गए, लेकिन अजगर के आक्रामक रवैय्ये के बारे में जानने के बाद कोई भी घर में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस दौरान परिवार के लोगों को किसी ने सर्पमित्र का नंबर दिया। इसके बाद सुबह सर्पमित्र ने आकर 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर पकड़ा।
पढ़ें ये खास खबर- डेम में डूबने से हुई थी 2 बच्चों की मौत, जिंदा करने की आस में 2 घंटे नमक में दबाकर रखे शव
फुसकार इतनी तेज थी कि, पास जाने की हिमम्त नहीं हुई
बत दें कि, ये घटना बैतूल के वार्ड नंबर-35 में रहने वाले परिवार के घर घटी। परिवार के सदस्य तलहन मर्सकोले ने बताया कि, सोमवार रात 2.30 बजे सर्प मित्र आदिल खान को फोन पर जानकारी दी। लेकिन, घर दूर होने के कारण वो रात में आने में असमर्थ थे। ऐसे में हमने हिम्मत करते हुए अजगर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी फुसकार इतनी तेज थी कि, उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके।
पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : MP में एक्टिव हुए 3 सिस्टम, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सर्प मित्र पर भी अजगर ने मारा झपट्टा
रातभर डर के साये में रहने के बाद सुबह तड़के सर्प मित्र आदिल खान पहुंचे। आदिल के अनुसार, अजगर 10 फीट लंबा और गुस्सैल था। रेस्क्यू के दौरान उसने सर्प मित्र पर भी कई बार झपट्टा मारने का प्रयास किया। आदिल के अनुसार, अजगर का रेस्क्यू करने जब वो संबंधित घर पहुंचे, तो घर के सभी लोग डर के मारे घर के बाहर बैठे हुए थे। रिवार के एक सदस्य ने बताया कि, अजगर ने उनके यहां पली हुई दो मुर्गियां खा ली थीं।
देखें खबर से संबंधित वीडियो…