यह भी पढ़ें: VIDEO: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी! फेमस यूट्यूबर रवि शर्मा ने थाने से बनाया वीडियो, लगाया मारपीट का आरोप रविवार की सुबह मेरे पति हरिराम, जेठ मोहर सिंह, जेठानी संगीता वर्मा एवं हम लोग खेत खरपतवार निकालने गए। खेत में काम करते समय त्रिलोक चंद सतनामी, भागचंद सतनामी दोनो गाली गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे मेरे सिर पर एवं जेठानी को चोट लगी। पूरी वारदात के चश्मदीद मेरे पति जेठ के अलावा दो अन्य है।