
CG Road Accident: ग्राम नांदल मार्ग में बुधवार की शाम दो मोटर सायकल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को नवागढ़ से बेमेतरा जिला अस्पताल रेंफर किया गया है। पुलिस ने मोहन लाल चतुर्वेदी के मौत होने पर मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम ग्राम खरहरी निवासी दो व्यक्ति मोहन लाल चतुर्वेदी एवं उसका छोटा भाई हेमकुमार दोनों एक मोटर सायकल से समेसर की ओर आए थे कि नांदल के बीच एक अन्य मोटर सायकल के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए।
हादसे के बाद लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मोहन की मौत होने की पुष्टि की। वहीं हेमकुमार की स्थिति को देखते हुए जिला अस्तपाल बेमेतरा रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी रामकुमार चतुर्वेदी की रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुरूवार को मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।
Updated on:
11 Apr 2025 01:20 pm
Published on:
11 Apr 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
