यह भी पढ़ें
Flights Tickets: त्योहारी सीजन के चलते बस-ट्रेन में यात्रियों की भीड़, फ्लाइटों के किराए में 25 फ़ीसदी तक बढ़ोत्तरी
साथ ही समस्त प्रक्रम वाहनों में किराया सूची से संबंधित रेडी रेकनर चस्पा किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से दूरी के हिसाब से किराए का गणना की जा सकती है। वाहनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा करते समय वाहन के परिचालक द्वारा मांगी जाने वाली राशि का मिलान सूची से करने के बाद ही किराया का भुगतान करे। यदि कोई वाहन मालिक अधिक किराया वसूलता है तो इसकी शिकायत टिकट के साथ लिखित आवेदन कर जिला परिवहन कार्यालय में की जा सकती है।लग्जरी बस व स्लीपर की दर तय
लग्जरी बस किराया तय किया गया है, जिसके अनुसार पहले 5 किलोमीटर के लिए 7.50 रुपए, उसके बाद प्रत्येक एक किलोमीटर के लिए 1.94 रुपए, रात के लिए अतिरिक्त चार्ज 1.75 रूपया अधिक दर तय किया गया है। स्लीपर में सफर करने पर प्रत्येक किलोमीटर 2.81 पैसा, सीटिंग के लिए 2.38 पैसा चार्ज लिया जाएगा। जिला परिवाहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि मानमाना किराया वसूलने पर विभागीय वेबसाइट या नंबर पर शिकायत करें। किराया दर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।