14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, एक घायल

CG News: बेमेतरा नेशनल हाईवे में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वही घायल का उपचार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG News: नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, एक घायल

CG News: बेमेतरा नेशनल हाईवे में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई। ग्राम रांका में अज्ञात वाहन चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही ग्राम ओड़िया में हुए सड़क दुर्धटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई एवं घायल हुआ है।

यह भी पढ़ेँ: CG Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कार चालक की हो गई मौत

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम रांका के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से उत्तरप्रदेश से आए मजदूर की मौत हो गई। मृतक बलवत चैवन्सी 45 साल को सिमगा बेमेतरा मार्ग में ढाबा के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर था जो यूपी से आकर सुयश फ्यूल कंपनी में काम करता था।

पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। बताना होगा कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम रांका के ढाबा के पास बिते रविवार की रात में ग्राम झलमला से पैदल कुरूद रोड रांका जा रहा था कि अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर जांच पर लिया है।

नेशनल हाईवे में कवर्धा मार्ग में खंडसरा चौकी क्षेत्र ग्राम ओड़िया के जांता मोड़ में रविवार की शाम बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार अशोक दोहरे व राम निहाल दोहरे गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोट पहुंचा थी। परिजनों व लोगों की मदद से दोनों को कवर्धा के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

कवर्धा के डॉक्टर की सलाह पर अशोक दोहरे को उपचार के लिए रायपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव का जिला अस्तपाल में पीएम कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौप दिया गया है। घायल का उपचार किया जा रहा है।