बेमेतरा

Road Accident: माल वाहक की ठोकर से नाबालिग बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

Bemetara road accident: बेमेतरा जिले के नवागढ थाना क्षेत्र के ग्राम गनिया में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चला रहे नबालिक की मौत हो गई। उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेमेतराMay 09, 2023 / 07:13 pm

चंदू निर्मलकर

Bemetara news: बेमेतरा जिले के नवागढ थाना क्षेत्र के ग्राम गनिया में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चला रहे नबालिक की मौत हो गई। उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने प्रार्थी बलराम यादव की रिर्पोट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गाम गनिया से नवागढ़ आ रहे 16 वर्षीय बाइक सवार देवराज यादव को अज्ञात (Bemetara road accident) माल वाहक के चालक ने ग्राम हरदी के पास शंकर लाल मिरे के घर के सामने ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक चालक देवराज यादव पिता किसुन यादव के सिर में गंभीर चोट पंहुचा और साथ में बैठे द्वारिका ध्रुव को भी गंभीर चोट पहुंचा। घायलों को लोगों की मदद से 108 वाहन के जरिए शासकीय अस्पताल नवागढ़ पहुंचाया गया। डॉक्टर ने देवराज की जांच कर मौत होने की जानकारी दी और घायल युवक द्वारिका ध्रुव को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
साथी को छोड़ने नवागढ़ जा रहा था

रिपोर्टकर्ता बलराम यादव के अनुसार मृतक देवराज यादव अपने मित्र द्वारिका ध्रुव को नवागढ़ छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था कि ग्राम हरदी में दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शासकीय अस्पताल में शव का(Bemetara road accident) पीएम कराया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट

नाबालिग बाइक चालक हो रहे शिकार

जिले में नाबालिक द्वारा मोटर साइकिल चलाने और सड़क दुर्घटना में हुए मौत का पखवाड़े भर में दूसरा मामला है। पूर्व में 29 अप्रैल को 15 वर्षीय बालक अपने साथ तीन अन्य साथियों को बाइक में बैठाकर चला रहा था अज्ञात वाहन की ठोकर (Bemetara road accident) से उक्त बाइक में सवार अशुं यादव की मौत हुई थी व बाइक में सवार अन्य तीन बालक घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें

Weather Update : इस साल नौतपा में आंधी-तूफान और बारिश के आसार, ज्योतिषाचार्य ने बताई ये बड़ी वजह

Hindi News / Bemetara / Road Accident: माल वाहक की ठोकर से नाबालिग बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.