यह भी पढ़ें: CG Ration Card E KYC: राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, इस तारीख तक जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी… खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रचलित 2 लाख 63 हजार 606 राशनकार्डों में से 2 लाख 51 हजार 309 राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा 12 हजार 297 राशनकार्डों का नवीनीकरण होना शेष है।
खाद्य विभाग द्वारा आगामी 28 फरवरी तक राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पुन: नवीनीकरण के लिए शेष राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है कि वे अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अथवा स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से करा लें।