यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सावधान रहें! वरना APK फाइल डाउनलोड करते ही इस तरह खाली हो सकता है आपका भी खाता साइबर अपराध व फर्जीकॉल ठगी के संबंध में बताते हुए अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। बालिकाओं व महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण तथा सायबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
पुलिस द्वारा जारी सत्र के दौरान परपोड़ी निवासी मणि देवांगन साकिन परपोड़ी को आरोपी मोबाइल धारक ने फोन कर ट्रेडिंग एप में पैसा जमा करने पर दोगुना होने का लालच देकर वाट्सअप ग्रुप में चेटिंग के माध्यम से ट्रेडिंग एप का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवाकर किश्तों-किश्तों में कुल 33 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। प्रार्थी एवं इसके साथी के साथ धोखाधड़ी हुई थी।
शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 पंजीबद्ध कर सहयोगी आरोपी मोबाइल धारक विकास वर्मा पिता राजाराम वर्मा निवासी मुजफ्फर नगर काकोरी थाना कारोरी जिला लखनऊ यूपी को पकड़ा गया। पकडे़ गए आरोपी के पास से 9 नग एटीएम कार्ड, 9 नग सीम, 2 नग स्क्रीन टच मोबाइल जब्त किया गया। प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।