बेमेतरा

CG Fire News: बिजली विभाग की लापरवाही, ट्रैक्टर से लदे पैरावट में लगी आग

CG Fire News: आग लगने से पैरा के साथ-साथ किसान का पैसा भी व्यर्थ में गया। अंचल में ऐसे कई विद्युत के खंभे और तार हैं जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है।

बेमेतराDec 06, 2024 / 02:31 pm

Love Sonkar

CG Fire News

CG Fire News: ग्राम पंचायत भटगांव में त्रिभुवन साहू द्वारा खेत से ट्रैक्टर में पैरा पर ला रहे थे। बिजली तार के नीचे होने से पैरा को अपनी चपेट में ले लिया और एक ट्रैक्टर पैरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। किसान अभी वर्तमान में धान की फसल कटाई कर घर लाना और उन्हें बेचने के लिए सेवा सहकारी समिति में टोकन कटवा कर ले जाने में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ें: CG Malaria Case: मलेरिया से एक और मासूम की मौत…टेक्निशियन की लापरवाही से गई जान, परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा

मजदूरों का बहुत ही अभाव है क्योंकि आगे उन्हें खेत में गेहूं एवं चना की बुवाई भी करनी पड़ती है। एक ट्रैक्टर पलारी भरने के लिए चार से 6 मजदूर कम से कम लगते हैं। आग लगने से पैरा के साथ-साथ किसान का पैसा भी व्यर्थ में गया। अंचल में ऐसे कई विद्युत के खंभे और तार हैं जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सक

Hindi News / Bemetara / CG Fire News: बिजली विभाग की लापरवाही, ट्रैक्टर से लदे पैरावट में लगी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.