बेमेतरा

MLA Son Case: BJP विधायक ईश्वर के बेटे ने कहा- गांव के लड़कों ने घेरकर मारा, लूट लिए 10 हजार रुपए

MLA Son case: साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ दर्ज हुए मारपीट के मामले में अब नया मोड आ गया है। विधायक पुत्र ने अब दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करावाया है..

बेमेतराOct 17, 2024 / 12:42 pm

चंदू निर्मलकर

MLA Son Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे के साथ मारपीट मामले तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पहले विधायक के बेटे के लिखाफ केस दर्ज किया गया। अब विरोध में विधायक के बेटे ने भी केस दर्ज करवाया है। इस मामले में विधायक का कहना है कि पुलिस बिना जांच के ही मेरे बेटे को आरोपी बना दिया और जेल में डाल दिया…

10 हजार रूपया लूटने व जान से मारने का आरोप

साजा के चेचानमेटा में हुआ विवाद थमते नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को विधायक पुत्र कृष्णा साहू ने सिटी कोतवाली में मनीष मंडावी व अन्य लोगों के खिलाफ 10 हजार रूपया लूटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वही विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि बगैर जांच किए उनके पुुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

Car crushed BJP leader’s son: भाजपा नेता के पुत्र पर युवक ने चढ़ाई कार, मौत, कॉलोनी वासियों ने जमकर की धुनाई

अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज

जानकारी हो कि मंगलवार को साजा थाना में ग्राम चेचानमेटा निवासी मनीष मंडावी के साथ मारपीट कर घायल करने व गालीगलौच करने के मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। अपराध दर्ज होने के बाद बुधवार को विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू ने ग्राम चेचानमेटा निवासी मनीष मंडावी व उसके साथी ओमप्रकाश मंडावी, गोविन्द मंडावी, तिलेष मंडावी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

13 अक्टूबर की रात मचा बवाल

जिसमेें पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर की रात में दशहरा कार्यक्रम देख रहा था तभी उसके उसके रिश्तेदार दिनेश साहू व उसके साथ चारों लोगों के उसे धमकी देते हुए हाथ व मुक्का से मारपीट किया एवं जेब में रखे 10 हजार रूपये को निकाल लिया।
मांगने पर बल्ली से वार करने का आरोप लगाया है। प्रार्थी के अनुसार मारपीट किया गया है जिससे चोट पहुंचा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115, 2 व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। बहरहाल साजा थाना में दोनों पक्ष के द्वारा एक-एक कर प्रकरण दर्ज कराया गया है। विवाद के बाद एक बार फिर साजा विधानसभा चर्चा का कारण बना हुआ है।

Hindi News / Bemetara / MLA Son Case: BJP विधायक ईश्वर के बेटे ने कहा- गांव के लड़कों ने घेरकर मारा, लूट लिए 10 हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.