यह भी पढ़ें
Korba News: जंगल में गला काटकर हुई थी मासूम की हत्या, मां पर पुलिस ने जताई आशंका…CCTV फुटेज में दिखी ऐसी चीज
इस कार्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय, परियोजना अधिकारियों और समस्त पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना, ग्राम पंचायत सचिव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से (Mahtari Vandan Yojana Online Apply ) घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवाये हैं। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीडी पटेल ने बताया कि सभी कार्य समय पर पूरे हो गये हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में 6969900 महिलाओं ने आवेदन भरे हैं। Mahtari Vandan Yojana new Update: सबसे अधिक 527273 महिलाओं ने आवेदन रायपुर ज़िले से और सबसे कम 27673 आवेदन नारायणपुर ज़िले की महिलाओं ने भरे है। शुक्रवार को अंतिम सूची जारी की जाएगी । अंतिम सूची पर दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है। दावा आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। वही अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च को होगा। राशि अंतरण 8 मार्च को होगा।