बेमेतरा

Incident in school: भरभराकर गिरा प्राइमरी स्कूल की छत का प्लास्टर, दो मासूम लहूलुहान, एक के सिर पर लगे टांके

Incident in school: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे घायल हुए। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा और एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेमेतराOct 04, 2024 / 08:21 am

Laxmi Vishwakarma

Incident in school: बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल मोहभट्ठा में कक्षा दूसरी की छत की प्लास्टर गिरने से एक छात्र और एक छात्रा चोटिल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त कक्षा में 31 छात्र और शिक्षक मौजूद थे।

Incident in school: बच्चे अस्पताल में भर्ती

प्लास्टर गिरते ही छात्र गगन साहू और छात्रा हिना वर्मा लहूलुहान हो गए। कक्षा में मौजूद शिक्षक ने स्कूल के अन्य स्टाफ की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कक्षा में मौजूद सभी छात्रों को बाहर निकाला गया। बता दें कि जब पत्रिका की टीम मौका मुआयना करने पहुंची तो पता चला कि बच्चों को जल्दी रेस्क्यू न किया गया होता तो ज्यादा बच्चे घायल हो सकते थे।
यह भी पढ़ें

CG School Admission 2024: ड्रॉपआउट बच्चों पर RTI की नजर, निजी स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Incident in school: इस घटना के बाद से परिजन के होश उड़ गए हैं। वहीं शिक्षा विभाग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस तरह की घटना बच्चों के लिए बेहद चिंताजनक है। ये वाकई में एक गंभीर मामला है। इससे बच्चों के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में परिजन बच्चों को डर से स्कूल नहीं भेज सकते।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 4 बच्चे हुए घायल..

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सरकारी स्कूल की छत का स्लैब गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

भरभराकर गिरा मिडिल स्कूल की छत का प्लास्टर, 5 छात्र-छात्राएं गंभीर

मध्यान्ह भोजन की घंटी बजने के बाद कक्षा में कुछ छात्र ब्लैक बोर्ड से लिख रहे थे होमवर्क, इसी दौरान अचानक गिर गया प्लास्टर, घायल छात्रों को ले जाया गया अस्पताल| यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Bemetara / Incident in school: भरभराकर गिरा प्राइमरी स्कूल की छत का प्लास्टर, दो मासूम लहूलुहान, एक के सिर पर लगे टांके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.