बेमेतरा

बेवफाई न हुई बर्दाश्त: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के आशिक को उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर सिर कुचलकर…फैली सनसनी

Bemetara Murder News: बेरला थाना के ग्राम हसदा में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।

बेमेतराFeb 29, 2024 / 06:02 pm

Khyati Parihar

CG Murder News: बेरला थाना के ग्राम हसदा में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। युवक की हत्या मामले में प्रेम- प्रसंग का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार आरोपी जिस लड़की के साथ पिछले तीन साल से रिलेशन में था, उसी लड़की का भूपेश बिजौर से एक साल लंबा प्रेम संबंध था। इस बात की भनक लगने पर आरोपी हसदा निवासी कमल नारायण सिन्हा ने भूपेश को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इसके लिए उनके सब्जी काटने वाले बड़े चाकू को खरीदा।
यह भी पढ़ें

हिट एंड रन: तेज रफ्तार दो कार में हुई टक्कर, 4 लोग घायल…सामाजिक बैठक में शामिल होने जा रहे थे सभी

दारू पार्टी करने गए, मौका पाकर किया हमला। 26 फरवरी की शाम भूपेश और कमलनारायण सिन्हा ने होटल के पास से चखना व डिस्पोजल लिया। दोनों स्कूटी से गोडगिरी मार्ग नर्सरी के पास गए और पुल के पास रोड से नीचे उतरकर वाहन नाला किनारे खड़ी कर पुल के नीचे बैठे और शराब पी रहे थे। इसी बीच मौका देखकर अपने पास रखे चाकू से कमलनारायण ने भूपेश के गले पर वार किया, जिससे भूपेश नीचे गिर गया तब नाला में पड़े पत्थर को उठाकर तीन से चार बार उसके सिर पर पटक दिया।
आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी कमलनारायण सिन्हा उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर पेश किया। कार्रवाई में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, दिनेशचंद शर्मा आरक्षक योगेश साह, भवेशपुरी गोस्वामी, टेकेन्द्र यादव, सनत बघेल शामिल थे।
यह भी पढ़ें

तुम लोग काम करने आए हो, लेकिन जिंदा नहीं जा पाओगे… ठेका कंपनी के कर्मचारियों को अज्ञात ने दी धमकी, किया पथराव

Hindi News / Bemetara / बेवफाई न हुई बर्दाश्त: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के आशिक को उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर सिर कुचलकर…फैली सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.