जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र की निधि त्रिपाठी ने प्रकरण दर्ज करायी कि दो साल पहले दुर्ग के सुभाष नगर निवासी अरशद कुरैशी पीएचई विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 21 जून से लेकर 22 मार्च तक अलग-अलग किस्त में (fraud news) उससे लाखों रूपये लिया पर नौकरी नहीं लगवाया । प्रार्थियां ने आरोपी द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने की शिकायत थाने में की है।
यह भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड निकली बेवफा… मैसेज लिखकर पुलिस को दी ये जानकारी, फिर हुआ इस कांड का खुलासा
किस्तों में जमा की राशि प्रार्थिया से आरोपी की पहचान तीन साल पहले हुई थी। तब अरशद कुरैशी ने अपनी पहचान पीएचई विभाग के बड़े अधिकारियों से होना बताया था (bemetara news) जिसके बाद आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5,50,000 रूपये देने की बात कहीं थी । प्रार्थिया द्वारा आरोपी के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 5,44,000 रूपये डाला गया था। यह भी पढ़ें