scriptपीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से की लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज | Fraud of lakhs of rupees from a girl in the name of getting job PHE | Patrika News
बेमेतरा

पीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से की लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज

Bemetara fraud news: आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5,50,000 रूपये देने की बात कहीं थी । प्रार्थिया द्वारा आरोपी के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 5,44,000 रूपये डाला गया था।

बेमेतराMay 27, 2023 / 04:36 pm

Khyati Parihar

Fraud of lakhs of rupees from a girl in the name of getting a job in PHE, case registered

file photo

Chhattisgarh news: बेमेतरा। बेरला के निवासी युवती से नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने 3 लाख 99 हजार रूपये का ठगी किया। युवती ने रकम लेने के साल भर के बाद भी रकम वापसी नहीं करने व नौकरी नहीं लगाने पर दुर्ग के निवासी अरशद कुरैशी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र की निधि त्रिपाठी ने प्रकरण दर्ज करायी कि दो साल पहले दुर्ग के सुभाष नगर निवासी अरशद कुरैशी पीएचई विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 21 जून से लेकर 22 मार्च तक अलग-अलग किस्त में (fraud news) उससे लाखों रूपये लिया पर नौकरी नहीं लगवाया । प्रार्थियां ने आरोपी द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने की शिकायत थाने में की है।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड निकली बेवफा… मैसेज लिखकर पुलिस को दी ये जानकारी, फिर हुआ इस कांड का खुलासा

किस्तों में जमा की राशि

प्रार्थिया से आरोपी की पहचान तीन साल पहले हुई थी। तब अरशद कुरैशी ने अपनी पहचान पीएचई विभाग के बड़े अधिकारियों से होना बताया था (bemetara news) जिसके बाद आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5,50,000 रूपये देने की बात कहीं थी । प्रार्थिया द्वारा आरोपी के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 5,44,000 रूपये डाला गया था।
यह भी पढ़ें

अंधविश्वास: चार दिनों से बेड़ियों में बंधी मिली युवती, इलाज के नाम पर बैगा कर रहा था अत्याचार

साल भर बाद नौकरी नहीं लगने पर राशि मांगी तो अरशद कुरैशी ने उसे 1,45,000 रूपये वापस किया । शेष राशि 3,99,000 रूपये अभी तक वापस (crime news) नहीं किया। शेष राशि के बदले में चेक दिया जो बांउस हो गया है। थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है।

Hindi News / Bemetara / पीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से की लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो