बेमेतरा

रिश्वतखोर की खुली पोल जब किसान ने पटवारी का रिश्वत लेते बनाया वीडियो और कलेक्टर को सौंपा सबूत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बेरला तहसील के रांका हल्का के एक किसान ने पटवारी पर ऋण पुस्तिका के लिए 5 हजार रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया है। किसान ने पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो भी बनाया है।

बेमेतराJun 13, 2021 / 06:32 pm

Ashish Gupta

अमरवाड़ा में एक डॉक्टर को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बेरला तहसील के रांका हल्का के एक किसान ने पटवारी पर ऋण पुस्तिका के लिए 5 हजार रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया है। किसान ने पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो भी बनाया है। किसान चंद्रिका साहू ने साक्ष्यों के साथ कलेक्टर से शिकायत कर पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है। किसान ने बताया कि ऋण पुस्तिका के लिए हल्का पटवारी शंकर नेताम ने पूर्व में 4500 रुपए लिए थे। अब ऋण पुस्तिका देने के समय फिर से 5 हजार रुपए लिए हैं। इस तरह कुल 9500 रुपए ले चुका है। इसका वीडियो बनाकर कलेक्टर को दिया है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेहोश, फिर ब्वॉयफ्रेंड सहित तीन ने किया गैंगरेप

इस पर कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इन आरोपों पर सफाई देते हुए पटवारी शंकर नेताम ने कहा कि किसान के आरोप बेबुनियाद हैं और किसी से कोई राशि नहीं ली गई है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी बेरला तहसील के ग्राम बांसा के पटवारी युवराज साहू के खिलाफ शिकायत हुई थी। इसके बाद पटवारी साहू को निलंबित किया गया है।

Hindi News / Bemetara / रिश्वतखोर की खुली पोल जब किसान ने पटवारी का रिश्वत लेते बनाया वीडियो और कलेक्टर को सौंपा सबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.