बेमेतरा

CG Sucide News: मौत से पहले GF की मांग में भरा सिंदूर, फिर फांसी पर लटक गए प्रेमी जोड़े

CG Sucide News: परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव पीएम कराकर सौंप दी। नवागढ़ टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि फंदे पर झूलते मिले युवक-युवती का आत्महत्या का मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है।

बेमेतराDec 11, 2024 / 08:22 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Sucide News: वार्ड एक के बदहाल मंडी प्रांगण में इमली पेड़ में मंगलवार को सुबह युवक-युवती को फंदे में लटकते लोगों ने देखा। दोनों के परिजनों को सूचना मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव पीएम कराकर सौंप दी। नवागढ़ टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि फंदे पर झूलते मिले युवक-युवती का आत्महत्या का मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: खेत में मिली 16 साल की नाबालिग लड़की की सड़ी-गली लाश, जमीन में गाड़कर ऊपर रोप दिया था धान

तलाशी में किसी प्रकार की कोई सामग्री नहीं मिली है। दोनों की जाति अलग-अलग है। फांसी में झूलने के पूर्व युवती का मांग भरा गया है। घटना सोमवार की रात ग्यारह बजे से मंगलवार की सुबह पांच बजे की पूर्व की है। अब तक किसी भी पक्ष से कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bemetara / CG Sucide News: मौत से पहले GF की मांग में भरा सिंदूर, फिर फांसी पर लटक गए प्रेमी जोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.