बेमेतरा

CG का पहला जिला जहां पेयजल संकट निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही सुधरेगा हैंडपंप

बिगड़े हैंडपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल-फ्री नंबर 18002330008 पर दी जा सकती है।

बेमेतराMar 20, 2021 / 12:27 pm

Dakshi Sahu

बेमेतरा. गर्मी के आगमन के साथ बेमेतरा जिले में पेयजल संकट अभी से गहराने लगा है। स्थिति यह है कि कई क्षेत्रों में अभी से हैंडपंप सूखने लगे हैं। ऐसे में कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण और जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर, उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। जिसका फोन नं. 07824-222118 है। बेमेतरा प्रदेश का पहला जिला है जहां पेयजल संकट को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सभी ब्लॉक के लिए प्रभारी किया नियुक्त
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा में स्थापित किया गया है। जिसके लिए सम्पूर्ण जिला के लिए प्रभारी विप्लव घृतलहरे सहायक अभियंता (मोबाइल नंबर 0947964260) है। उपखण्ड साजा के लिए प्रभारी एआर धु्रव सहायक अभियंता (मोबाइल नंबर 9425526847) है।
बिगड़े हैंडपंप के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
कलेक्टर ने बताया कि बेमेतरा विकासखण्ड प्रभारी एसआर नारनौरे उपअभियंता (मोबाइल नंबर 9406243647), नवागढ़ विकासखण्ड प्रभारी कृष्णमूर्ति उपअभियंता (मोबाइल नंबर 9753164060), साजा विकासखण्ड प्रभारी आरके महोबिया उपअभियंता (मोबाइल नंबर 9977374414) एवं बेरला विकासखण्ड प्रभारी डीएल वर्मा उपअभियंता (मोबाइल नंबर 8770092210) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नंबर पर संपर्क में न होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा के कार्यालय फोन नंबर-07824-222118 पर संपर्क किया जा सकता है। बिगड़े हैंडपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल-फ्री नंबर 18002330008 पर दी जा सकती है।

Hindi News / Bemetara / CG का पहला जिला जहां पेयजल संकट निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही सुधरेगा हैंडपंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.