11 अप्रैल की घटना के पीछे कारणों का कोई उल्लेख नहीं है। पोल्ट्री फार्म प्रबंधन ने जो कुछ लिखाया अब पुलिस जांच में पता चलेगा।
यह भी पढ़ें
फैक्ट्री में भड़की आग, काम कर रहे एक कर्मचारी की हुई मौत
अपराध दर्ज करा देने से कंपनी की कारगुजारी नहीं छिपेगी: देवेंद्र कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ दर्ज अपराध के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेसी नेता देवेंद्र साहू ने कहा कि अपराध दर्ज करा देने से कम्पनी की कारगुजारी नहीं छिपेगी। मुलमुला में तीन दिनों तक लोगों को किसने बुलाया, बदबू से परेशान एक दर्जन ग्रामीणों को (bemetara news) आधुनिक मशीन लगाने के नाम पर किसने गुमराह किया, बारादेरा, मुंगेली के किसानों की फसल तबाही की जिम्मेदार कौन है, अब तो मुलमुला में महापंचायत लगेगी।
प्रशासन की नाकामी सार्वजनिक होगी। किसके अनुमति से उद्योग चल रहा है। जितने लीटर डीजल का स्टॉक बताया गया किसने रखने की अनुमति दी। मुलमुला में लाए गए श्रमिक किस राज्य के हैं।
यह भी पढ़ें