यह भी पढ़ें: CG News: अगर आपकी है एक बेटी तो हो जाइए तैयार, हर साल मिलेगा 6 हजार रूपए अवार्ड समिति ने रोमा से पूछा कि आप छत्तीसगढ़ की गरीब आदिवासी महिलाओं की आर्थिक दशा तथा स्वास्थ्य कैसे बेहतर बनाओगी। इस पर उन्होंने बताया कि वह आदिवासी महिलाओं को कम अवधि में तैयार होने वाली सब्जियों की खेती का प्रशिक्षण देंगी तथा उनको रूफ गार्डनिंग सिखाऊंगी। पालक, हरी मेथी तथा हरी धनिया की खेती, लौकी, कुहड़ा तथा नेनुआ को उनकी झोपड़ी पर उगाने के लिए बीज देंगी और विधि बताएंगी। इसी उत्तर ने रोमा को यंग हार्टिकल्चरिष्ट अवार्ड दिलाया। बता दें कि रोमा साजा ब्लॉक के ग्राम कजरा निवासी पुष्पा वर्मा तथा झग्गर वर्मा की पुत्री हैं।