यह भी पढें : CG Weather Update : IMD की बड़ी चेतावनी, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी Chhattisgarh vegetable Price Today: फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें समान्य से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अगर गुड क्वालिटी के टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 120 रुपये प्रति किलो है। उन्होंने कहा कि इसके दाम कब कम होंगे इसकी जानकारी नहीं है। बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई कम हुई है। विक्रेताओं के मुताबिक लोग टमाटर खरीदने भी नहीं आ रहे हैं।
Chattisgarh vegetable Price Today: सब्जी खरीदार प्रकाश अग्रवाल, बबलू ठाकुर, रौनक पांडे ने बताया कि पिछले 15 दिनों के दौरान सब्जियों की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं। सभी प्रकार के भाजी सहित कद्दू, गोभी और बैंगन की कीमत काफी बढ़ चुकी है।
एक महीने पहले अदरक 100 रुपये प्रति किलो था और आज यह 300 रुपये किलो हो चुका है। 15 दिन पहले 100 रुपये में सब्जी जरूरत भर की मिल जाती थी, लेकिन आज के समय में 300 रुपये देने के बाद भी ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। देवकर सहित अन्य जगहों में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।