जानकारी हो कि शहर के सिंधौरी व गंजपारा के 6 युवक
शिवनाथ नदी में नहाने गये थे। नदी में जाने वालें युवको में सिधौरी वार्ड निवासी बंटी स्वीपर, चेतन साहू, रमजान खान, यशवंत यदु, संतोष साहू व अन्य युवक शामिल थे। नदी किनारे पार्टी करने गये युवक में नहाने के दौरान बंटी व चेतन साहू दोनो नहाते समय बहाव में बहने लगे। इसी बीच बंटी तेज बहाव होने की वजह से बह गया। वही चेतन साहू बहाव के बीच घंटों तक फंसे रहा जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना के बाद से सभी युवक सकते में हैं।
अमोरा एनीकट में डूबे दो युवक
एनीकट में डूबे युवक के साथी ने बताया कि कुल छह दोस्त पिकनिक मनाने के लिए एनीकट पर आए थे। सभी दोस्तों ने तय किया था कि वो शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाकर
पिकनिक मनाएंगे। नहाने के दौरान दो दोस्त डूब गए. एक तो बचा लिया गया जबकी दूसरे का पता नहीं लग पाया है। लापता युवक का नाम बंटी चौहान है जिसकी उम्र 22 साल है। गोताखोरों की टीम लगातार युवक का पता लगाने में जुटी है।
Chhattisgarh Incident: एसडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन
वहीं सूचना मिलने के बाद नदी में बहने वाले युवक की पतासाजी के लिए एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट लेकर पहुंची थी पर घंटों प्रयास के बाद भी युवक नहीं मिला पाया। घटना के बाद जिला मुयालय व अमोरा व आसपास के लोग मौके पर पहुंच चुके थे। नदी में बहने वाले युवक के परिजन सिटी कोतवाली पहुंच चुके थे।
पार्टी मनाने गए थे, नदी में कूदकर ले रहे थे मजा
घटना के बाद जिस तरह की चर्चा सामने आयी है। उसके अनुसार सभी युवक नदी किनारे ऐनीकेट में पार्टी मानने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नदी पर बनी एनीकेट में मौज मस्ती करते रहे थे।