पीड़िता के नाना ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि नातिन लंबे समय से उसके घर में रह रही है। नातिन कक्षा सातवीं की पढ़ाई कर रही है। दो-तीन दिन पूर्व नातिन ने पेट में दर्द होने की बात बताई। जिससे गांव के बैगा को बुलाकर चेक करवाया तो उसने ने बताया कि नातिन पेट से है। मेरी नातिन को सरपंच प्रतिनिधि, कोटवार व उसके रिश्तेदार दूसरे शहर डॉक्टर के पास ले गए।
CG Rape Case: सरपंच पति व उसके रिश्तेदार जबरदस्ती डॉक्टर के पास ले गए
वहां भी डॉक्टर ने चेक करने पर मेरी नातिन को 5 से 6 माह की गर्भवती होना बताया। नातिन से घर में आकर पूछने पर बताया कि गांव का कोटवार ने करीब 5 माह से अपने घर ले जाकर मेरा
शारीरिक शोषण किया। रिपोर्ट करने की जानकारी मिलने पर सरपंच पति एवं कोटवार के रिश्तेदार को पता चलते ही नातिन को ईलाज के लिए जबरदस्ती कहीं ले गए।
Rape Case: आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर सरपंच पति व कोटवार गांव से फरार हैं। परिजनों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद नातिन की चिंता जताई है। आवेदन के अनुसार इन लोगों के द्वारा कुछ भी घटना की जा सकती है। पीड़िता कक्षा छठवीं की छात्रा है। जिसे दूसरे शहर में इलाज नहीं मिलने पर (
Rape Case) एक सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश जारी है।