CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos
CG Paddy Procurement 2024: इधर धान की आवक गलत तारीके से न हो इसलिए हो रहा है गिरदावारी सत्यापन
CG Paddy Procurement 2024: प्रशासन धान खरीदी को लेकर दोतरफा तैयारी कर रहा है। एक तरफ केंद्रों में धान आने के पूर्व सभी तरह की सुविधाओं व उपकरण सामग्री जुटाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 3100 रुपए की दर से धान लेने के दौरान फर्जी तरीके से रकबा बढ़ाकर या फिर गिरदावरी में गड़बड़ी न हो, इसके लिए कुल गिरदावरी के 5 फीसदी का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। एप के माध्यम से हो रहे सत्यापन के दौरान टीम से मौके पर फसल, रकबा के साथ-साथ खेत में सड़क, मेढ़, मकान व चबूतरा का भी सत्यापन हो रहा है, जिससे फसल रकबा का वास्तविक आंकड़ा सामने आ सके। सत्यापन का कार्य तीन स्तर पर कराया जा रहा है। बहरहाल प्रशासन द्वारा खरीदी के पूर्व तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक होगी धान खरीदी
शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में इस बार आगामी 14 नंवबर से लेकर 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदा जाएगा। इस बार धान कॉमन 2300 रुपए व धान ग्रेड ए 2320 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीदी बोनस छोड़कर समर्थन मूल्य तय किया गया है। किसानों को इस बार बोनस सहित 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होगा। सीजन के दौरान 10 लाख 31 हजार 939 एमटी धान खरीदी होने का अनुमान है।ये नया होगा धानखरीदी केन्द्रों मेें
बेमेतरा, साजा, नवागढ़ व बेरला ब्लॉक के कुल 129 धान खरीदी केन्द्रों में इस बार काटा बांट की बजाय इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान तौलकर खरीदी की जाएगी। तराजू उपलब्ध कराने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। यानी नया सिस्टम पूरी तरह लागू हुआ तो धान खरीदी प्रारंभ होने के 24 साल बाद अब काटा बांट केन्द्रों में नजर नही ंआएगा।अभी 60 फीसदी से कम बारदाना जुटाया जा सका
जिले के 129 धान खरीदी केन्द्रों में 10 लाख 31 हजार 939 एमटी धान खरीदी होने का अनुमान है। इतनी मात्रा में धान की आवक होने पर कुल 51 हजार 596 गठान बारदान की जरूरत होगी। इस बार पूर्व की तरह 50 फीसदी नया व 50 फीसदी पुराना बारदाना का उपयोग किया जाएगा। 51596 गठान बारदाना में 25798 गठान बारदाना नया व 25798 बारदाना पीडीएस बारदाना का पुराना व मिलरों का पुराना बारदाना का उपयोग किया जाएगा।पंजीकृत किसानों की संख्या- 1,64,206
नए किसान – 7644
नया रकबा – 5163.55 हेक्टेयर
पंजीकृत रकबा 1,92,441.33 हेक्टेयर
अनुमानित खरीदी – 1031939 एमटी जिले में धान बेचने से होने वाले फायदे को देखते हुए पंजीकृत किसानों की संया में इजाफा हुआ है। पूर्व सीजन की अपेक्षा जारी सत्र के दौरान 7644 नए किसानों ने धान बेचने के लिए पहली बार पंजीयन कराया है। नए किसानों ने करीब 12 हजार एकड़ का धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा गिरदावरी सत्यापन कराने के साथ रकबा की वास्तविक जानकारी जुटाई जा रही है।