बेमेतरा

CG News: कॉल्स-मैसेज से परेशान हुई महिला टीचर, गंदे शिक्षक पर हुई निलंबन की कार्रवाई

CG News: बेमेतरा जिले में आशिक मिजाज शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बेरला ब्लॉक के शिक्षक पर आरोप है कि अपने स्कूल की शिक्षिका को लंबे समय से परेशान कर रहा था और पीछे पड़ा हुआ था।

बेमेतराJan 12, 2025 / 06:31 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आशिक मिजाज शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बेरला ब्लॉक के शिक्षक पर आरोप है कि अपने स्कूल की शिक्षिका को लंबे समय से परेशान कर रहा था और पीछे पड़ा हुआ था। स्कूल में भी परेशान करता था और उल्टी सीधी बाते करता था। बिना मतलब फोन और मैसेज करके परेशान करते रहता था। शिक्षिका की शिकायत पर डीईओ ने जांच हेतु टीम बनाई थी। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने पर दोषी शिक्षक को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

CG News: कॉल्स-मैसेज से महिला

मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक का है। जहां के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला में यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ था। स्कूल की महिला शिक्षिका को यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा लंबे समय से परेशान कर रहा था। मुफ्त में तीर्थ यात्रा करा रही साय सरकार, पति संग रामाबाई ने किया रामलला का दर्शन शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया था कि स्कूल में जब भी यशपाल सिंह राजपूत उसे अकेले में मिल जाता था तो परेशान करने लगता था।
सार्वजनिक तौर पर भी गलत और मर्यादाहीन बाते करता था। जब कोई काम नहीं होता था और शिक्षिका घर में होती थी तब भी शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत बिना काम के उसे बार-बार फोन करता था और मैसेज करता था। उसे ऐसा न करने के लिए मना करने के बावजूद उसकी हरकतें बंद नहीं हो रही थी। परेशान होकर शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bemetara / CG News: कॉल्स-मैसेज से परेशान हुई महिला टीचर, गंदे शिक्षक पर हुई निलंबन की कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.