बेमेतरा

CG News: SP ने सिटी कोतवाली में किया औचक निरीक्षण, मची अफरा-तफरी, टीआई को नोटिस जारी…

CG News: थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा भावना से कार्य करने के लिए समझाईश दी गई।

बेमेतराOct 25, 2024 / 01:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना सिटी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया।

CG News: इन मामलों में जारी किया नोटिस

सभी अधिकारियों व जवानों को आमजन, महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सत कार्यवाही करने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, थाना का भ्रमण कर थाना परिसर की साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें

CG Bus Operators: राजधानी के 15 बस ऑपरेटरों को नोटिस, इस मामले में होगी सख्त कार्रवाई..

चोरियों एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गस्त, काबिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, गली-मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, काबिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बेमेतरा प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी

CG News: सिटी कोतवाली बेमेतरा के सीसीटीएनएस आपरेटरों को केश डायरी कम एंट्री करने के संबंध में एक वेतन वृद्धि रोकने एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। साथ ही सीसीटीएनएस एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने के लिए समझाईश दी गई।
निरीक्षण के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, उप निरीक्षक शैल शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bemetara / CG News: SP ने सिटी कोतवाली में किया औचक निरीक्षण, मची अफरा-तफरी, टीआई को नोटिस जारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.