scriptCG News: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, फेंकी गई पेट्रोल से भरी बोतल | CG News: Bottle filled with petrol thrown at BJP MLA | Patrika News
बेमेतरा

CG News: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, फेंकी गई पेट्रोल से भरी बोतल

CG News: विधायक के कार्यक्रम में घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी गांव पहुंची। वहीं मंगलवार को बॉटल फेंकने वाले की तलाश करने पुलिस गांव पहुंची थी।

बेमेतराDec 25, 2024 / 04:17 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: ग्राम चारभाठा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपेश साहू के मंच के पास शराब के बॉटल में पेट्रोल भरकर फेंकने के मामले में घायल प्रार्थी पवन मिर्चे की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पुुलिस हमला करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। बताना होगा कि बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाठा में सोमवार की रात आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

CG News: शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर मंच पर फेंका

इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत चल रहा था कि मंच के बाजू से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्व द्वारा शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर मंच पर फेंका गया, जिससे पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर लगी, जिससे युवक के सिर पर चोट पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

CG Viral Video: बीजेपी विधायक इंद्र कुमार की अधिकारियों को उल्टा लटकाने की चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज

विधायक के कार्यक्रम में घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी गांव पहुंची। वहीं मंगलवार को बॉटल फेंकने वाले की तलाश करने पुलिस गांव पहुंची थी। बेमेतरा सिटी कोतवाली इंचार्ज राकेश साहू से जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं बेमेतरा एसडीओपी मनोज टिर्की ने बताया कि प्रार्थी पवन मिर्चे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हमला करने वाले की तलाश की जा रही है।

एसपी ने बैठक लेकर निर्देश दिए

CG News: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास के दौरान कानून एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास के दौरान जिले में आने वाले एवं जिले के मंत्री, विधायकों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने व कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक एश्वर्य सिंह क्षत्री, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bemetara / CG News: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, फेंकी गई पेट्रोल से भरी बोतल

ट्रेंडिंग वीडियो