21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: DJ में नाचते-नाचते मौत! धड़ाम से गिरे 27 साल के युवक ने तोड़ा दम, मातम में बदली खुशियां

CG News: नाचते, खेलते, हंसते-कूदते के दौरान मौत का ताजा मामला बेमेतरा से सामने आया है। 27 साल के युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया..

less than 1 minute read
Google source verification
CG News, death on DJ

CG News: कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें नाचते, खेलते, हंसते-कूदते लोगों की जान एक झटके में ही चली गई। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। बेमेतरा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शहर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 27 वर्षीय सूरज वैष्णव (27 वर्ष) की एक शादी समारोह में नाचते समय अचेत होकर गिर गया। डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

CG News: डीजे में नाचते-नाचते आई मौत!

जानकारी के अनुसार, सूरज यादव समाज की एक बारात में पथरिया गया हुआ था, जहां डीजे पर नाचते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों की मानें तो सूरज ने समारोह में डांस करते-करते वह अचानक बेहोश हो गया। परिजन और साथीजन उसे एक कमरे में आराम करने के लिए सुला दिए। बारात की वापसी के समय जब सूरज को जगाया गया, तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। पहले तो परिजनों को लगा कि वह गहरी नींद में है, लेकिन जब शक गहराया तो उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखमरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: CG News: अबूझमाड़ की बेटी खुशबू… बॉडी बिल्डिंग का मनवा रही लोहा, हॉबी को बनाया कैरियर

पिछले साल हुई थी शादी

मामले की पुष्टि करते हुए डॉक्टर ओमप्रकाश साहू ने शव का पोस्टमार्टम किया। जानकारी मिली है कि सूरज का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था और उसकी एक नन्ही बेटी भी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरा वैष्णव परिवार शोक में डूबा हुआ है। मोहल्ले और समाज में भी शोक की लहर फैल गई है। सूरज वैष्णव का अंतिम संस्कार वार्ड क्रमांक 14 के मुक्तिधाम में किया गया।