बेमेतरा

CG Murder News: दिन-दहाडे़ आरोपी ने युवक के सिर पर हमला कर ले ली जान, सुलाई मौत की नींद

CG Murder News: बेमेतरा जिले में बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम लावातरा में दिन-दहाडे़ अज्ञात आरोपी ने 36 साल के युवक के सिर पर हमला कर हत्या कर दी।

बेमेतराJan 03, 2025 / 04:12 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम लावातरा में दिन-दहाडे़ अज्ञात आरोपी ने 36 साल के युवक के सिर पर हमला कर हत्या कर दी। बेरला पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। जांच के लिए कवर्धा जिले के एफ एसएल टीम की मदद ली गई।
यह भी पढ़ें

CG Murder News: मामूली बात पर पिता की पीटकर हत्या, आरोपी को भेजा जेल

CG Murder News: दिन-दहाडे़ हमला..

जानकारी के अनुसार बेरला थाना के ग्राम लावातरा में 1 जनवरी को करीब एक बजे सनत कुमार साहू पिता नाथू राम साहू का शव उसके घर में मिला। बताया गया कि 1 जनवरी को मृतक की पत्नी अपने मायके व बच्चे स्कूल गए थे। मृतक अपने घर में बच्चों व पत्नी के साथ रहता था।
वहीं उसके घर के सामने घर में उसके भाई का परिवार व माता-पिता रहते हैं। सोमवार की दोपहर घर से धुआं उठते देख मृतक का भाई डोमार साहू घर पहुंचा तो उसके छोटे भाई सनत का शव अध जले हालत में मिला। इसके बाद मौके पर अन्य लोग भी पहुंचे।

नोंकदार हथियार से किया गया प्राणघातक हमला

गांव में हुई हत्या के मामले की सूचना बेरला पुलिस को मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीओपी बेरला कमल नरायण शर्मा पहुंचे। वही गांव में दिनदहाडे़े हत्या होने के गंभीर मामले की जांच के लिए कवर्धा जिले के फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार युवक के सिर पर नोकदार हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या किए जाने की आशंका है।

घटना के वक्त मृतक घर में अकेला था

वहीं अज्ञात आरोपी ने शव को जलाने का प्रयास किया जिससे मृतक का हाथ व शरीर का उपरी हिस्सा कुछ जला है। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल बेरला रवाना किया गया। पीएम कराने के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया है। मामले में प्रार्थी डामार सिंह साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 एक बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना पर लिया गया।

Hindi News / Bemetara / CG Murder News: दिन-दहाडे़ आरोपी ने युवक के सिर पर हमला कर ले ली जान, सुलाई मौत की नींद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.