बेमेतरा

CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG Electricity Bill: बेमेतरा बिजली चोरी रोकने व बिलिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।

बेमेतराDec 19, 2024 / 12:08 pm

Shradha Jaiswal

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा बिजली चोरी रोकने व बिलिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर आम लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है, जिसमें एक उपभोक्ता को 1 लाख 94660 रुपए का बिल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Bill: 7000 के बिजली बिल में 4200 रुपए अतिरिक्त सुरक्षा निधि! उपभोक्ता परेशान

CG Electricity Bill: आम लोगों के लिए मुसीबत

वहीं कई उपभोक्ताओं को 40 से 50 हजार रुपए तक का बिल भेजा गया है। परेशान उपभोक्ता बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। यही हाल दर्जनों उपभोक्ताओं का है, जो बिल को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। बिजली कंपनी ने प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगा दिया है पर अपनी व्यवस्था स्मार्ट नहीं बना सके हैं।
मीटर से जुड़ी शिकायत का निदान करने की भी व्यवस्था बिजली कंपनी के पास नहीं है। बता दें कि अभी कंपनी प्री-पेड मीटर लगा तो रही है पर अभी इसकी शुरूआत नहीं हुई है। अभी मैनुअली बिल दिया जा रहा है।

Hindi News / Bemetara / CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.