यह भी पढ़ें: CG Accident News: मालवाहक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, इधर बाइक सवार ने तोड़ा दम मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नेशनल हाईवे में ग्राम चोरभट्ठी के पास बाइक से सिमगा की ओर जा रहा युवक ज्ञानेश्वर तिवारी सामने से आ रहे बस से टकरा गया। हादसे के दौरान बस के सामने युवक का बाइक फंस गया। वहीं युवक नीचे गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोपहर में हुए हादसे के दौरान जीवन बस सर्विस की बस रायपुर से सावारी भरकर बेमेतरा आ रही थी कि हादसा हो गया।
हादसे के बाद यात्रियो में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी कॉल कर दी गई। पुलिस द्वारा शव को जिला अस्तपाल के मरच्युरी में रखवाया गया है।