बेमेतरा

गैंग रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, बेरला में तनाव

गैंग रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बेरला में धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

बेमेतराAug 16, 2017 / 08:48 pm

Satya Narayan Shukla

बेमेतरा. गैंग रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बेरला में धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक उग्र रूप ले लिया और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने जावाबी कार्रवाई में लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज करते ही ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले से पुलिस के एक दर्जन जवान चोटिल हो गए। इनमें से दो को गंभीर चोट लगी है जिसे रायपुर रेफर किया गया। समाचार के लिखे जाने तक बेरला में तनाव की स्थिति है। लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्ग रेंज के आईजी दीपांशु काबरा सहित आस-पास के जिलों के एसपी भी बेरला में मौजूद है। बेरला में शांति व्यवस्था बनाए रखने शाम सात बजे तक धारा 144 लगा दी गई थी।
फार्म हाउस में महिला को बंधक बनाकर सामूहिक अनाचार

जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह पहले बेरला थाने के ग्राम बारगांव स्थित फार्म हाउस में महिला को बंधक बनाकर सामूहिक अनाचार की घटना हुई थी। इस घटना के बाद ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कड़ी से सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धारा लगाकर खानापूॢत कर दी थी। ग्रामीणों की मानें तो मुख्य आरोपी विकलांग और क्षेत्र का गुंडा-बदमाश है। इसके पहले भी वह शराब की अवैध बिक्री के आरोप में कई बार गिरफ्तार हो चुका है।
पीडि़ता को न्याय दिलाने धरना-प्रदर्शन

बुधवार को ग्रामीणों के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी बाजार चौक बेरला में क्षेत्र में हो रही अनाचार की घटनाओं के विरोध में एवं पीडि़ता को न्याय दिलाने धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस मकेटी के बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, उपाध्यक्ष बसंत साह,ू गुलजार अली अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, शशिप्रभा गायकवाड़ महिला कांग्रेस, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, अजय पाण्डे, भावसिंह राज, राजेश दुबे सांसद प्रतिनिधि नगर पंचयात बेरला सहित आस-पास के सरपंच शामिल थे।
 

 

भीड़ को तितर-बितर करने करने लाठी चार्ज

बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन के बाद वापस चले गए। वहीं ग्रामीण खासकर महिलाएं तहसील कार्यालय के सामने डटे रही। महिलाओं की भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया इससे पुलिस को हल्का बेत प्रहार करना पड़ा। इससे महिलाएं आक्रोशित हो गई और पत्थर बरसाना शुरू कर दी। बाद में पुलिस को भी भीड़ को तितर-बितर करने करने लाठी चार्ज करना पड़ा।
यह है पूरा मामला
पीडि़त महिला मोटर साइकिल से गांव लौट रही थी तभी ग्राम बारगांव के पास आरोपी होरीलाल यादव एवं उसके साथियों ने जबरन मोटर साइकिल को रुकवाकर महिला के संबंध में अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के अलावा उनके साथ के दो पुरुषों से मारपीट कर दी और महिला को जबरिया गाड़ी पर बैठाकर फार्म हाउस ले गए।
सामूहिक अनाचार की धारा लगाने की मांग

फार्म हाउस में भी तीनों को डंडे और बेल्ट से मारपीट की गई। पुरुषों के घायल होने पर आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक अनाचार के बाद फरार हो गए। घायल महिला ने किसी तरह गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजन और गांव वालों को दी। पुलिस ने इस मामले में सामान्य धारा लगाकर खानापूॢत कार्रवाई कर दी। इसी के विरोध में ग्रामीण आज सामूहिक अनाचार की धारा लगाने की मांग कर रहे थे।

Hindi News / Bemetara / गैंग रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, बेरला में तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.