सहकारिता मंत्री डीडी बघेल की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से 29 दिसंबर को की गई घोषणा पर मुहर लग गई है। नवागढ़ कॉलेज प्रशासन को मिले पत्र में यह सूचना दी गई है कि भौतिकी, रसायन, गणित, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान के 5 सहायक प्राध्यापक, दो लैब टेक्निशियन एवं दो परिचारक कॉलेज को मिलेंगे। पहले सत्र की शुरुआत में दोनों विषयों के लिए 60-60 छात्रों को प्रवेश मिलेगा।